Uncategorized
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित, 70 यूनिट रक्त संग्रहित

विजय अग्रवाल। नज़र इंडिया 24
जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर महाराजा बिल्डर्स एंड कॉलोनीजर्स एवं जैसीका रेस्टोरेंट के सान्निध्य में निवारू रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक रविन्द्र कुमार पदमावत ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य वन्दे ब्लड सेंटर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
पदमावत ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे न केवल जरूरतमंदों को जीवन मिलता है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा कार्यों के साथ यादगार बनाया।




