राजस्थान की सरकारी स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से !

डॉ. चेतन ठठेरा
जयपुर। राजस्थान की सरकारी स्कूलों में आगामी नए शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई की बजाय दो माह पहले 1 अप्रैल से शुरू करने की योजना है इस योजना को लेकर शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंथन किया गया।शासन सचिव शिक्षा विभाग कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में गुरुवार को एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी शैक्षणिक सत्र को 1 अप्रैल से प्रारंभ करने तथा शिविरा पंचांग में आवश्यक सुधार पर केंद्रित रहा। बैठक में प्रस्तावित शैक्षणिक सत्र के दौरान सामने आने वाली संभावित चुनौतियों, शैक्षणिक गतिविधियों के बेहतर संचालन तथा पंचांग में आवश्यक संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट, आरएससीईआरटी सदस्य सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।तो क्या इस सत्र में परीक्षाओं में बदलाव होगा ?विदित है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार अब तक 1 जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता था और यह व्यवस्था इस शैक्षणिक सत्र से ही शुरू की गई थी इससे पहले नया शैक्षणिक सत्र 20 जून से शुरू होता था। अगर नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू किया जाता है तो चालू क्षेत्र एक सत्र में वार्षिक परीक्षाएं मई में खत्म होती है और 15 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होता है तथा 30 जून तक या अवकाश रहता है। ऐसे में शिक्षा विभाग के सामने की चुनौती रहेगी कि इस चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान परीक्षाएं 30 मार्च तक कैसे पूर्ण की जाए? अगर नए शैक्षणिक सत्र की व्यवस्था 1 अप्रैल से की जाती है तो फिर ग्रीष्मकालीन अवकाश कब होगा ? क्या चालू शैक्षणिक सत्र में शिविर का कैलेंडर के अनुसार संचालन हो रहा है उसमें बदलाव करना संभव है?क्या शिक्षक संगठनों को यह नई व्यवस्था मान्य होगी ?1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्य शुरू करने की योजना क्या प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों को मान्य होगी? ऐसे कई सवाल है जिनके कारण नए क्षेत्र सत्र को 1 अप्रैल से शुरू करने में कठिनाई आ सकती है और संभावना है कि यह व्यवस्था लागू ना हो पाए ?



