आसरा फाउंडेशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
बच्चों को बताया गया ‘सेफ-टच’ और ‘अनसेफ-टच’ का महत्व, मिली कानूनी अधिकारों की जानकारी

आलोक अवस्थी। नज़र इंडिया ब्यूरो चीफ
जयपुर। आसरा फाउंडेशन जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में न्यू आदर्श पब्लिक स्कूल, पार्श्व नारायण सिटी, कांख की ढाणी, सांगानेर (जयपुर) में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को कानूनी अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम निषेध कानून, बाल सुरक्षा के विभिन्न उपाय तथा कठिन परिस्थितियों में कानूनी मदद प्राप्त करने के तरीके जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम को रोचक और शिक्षाप्रद बनाने के लिए फ्लैश कार्ड के माध्यम से बच्चों को सेफ टच और अनसेफ टच की पहचान कराई गई। साथ ही, बच्चों को किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी गई। शिविर का संचालन आसरा फाउंडेशन की कार्यकर्ता सोनू धाकड़ ने किया। उन्होंने बच्चों को समझाया कि विधिक जानकारी और आत्मविश्वास किसी भी समस्या से सुरक्षित रहने के लिए सबसे मजबूत कवच हैं। बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवालों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएँ भी साझा कीं। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने आसरा फाउंडेशन के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी शिविरों के आयोजन की अपेक्षा जताई।




