बीकानेर स्वीट्स और चारभुजा तेल खाद्य विभाग का छापा

अमन ठठेरा ब्यूरो की नजर इंडिया 24
भीलवाड़ा। राज्य सरकार की खाद्य सुरक्षा औषधि नियंत्रण विभाग के दिशा निर्देश पर शुद्ध मिलावट पर वार अभियान के तहत दीपावली पर विशेष अभियान के अंतर्गत आज चारभुजा मिल सहित चार स्थानों पर छापा मार कर नमूने लिए और जांच के लिए भेजे।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व मे टीम ने श्री खेतेश्वर लोधाण स्वीट्स कॉर्नर गंगापुर चौराहा से गुलाब जामुन, मिल्क केक के दो नमूने लिए तथा 5 किलो रसगुल्ला 5 किलो मिठाई जो दूषित थी उसे नष्ट कराई। इसके अलावा बीकानेर स्वीट्स एंड रसगुल्ला से गुलाब जामुन का एक नमूना लिया तथा श्री चारभुजा जिनिंग फैक्ट्री भीलवाड़ा से फिल्टर मूंगफली तेल का एक नमूना लिया। इन सभी सैंपल को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला अजमेर में जांच हेतु भेजा जाएगा। वहां सै रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव राजेश कुमार त्रिपाठी सहायक कर्मचारी गोपाल लाल शर्मा की उपस्थिति में सब कार्यवाही हुई । सीएमएचओ डॉक्टर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई दीपावली तक जारी रहेगी ।




