Uncategorized

मोबाइल खो जाए तो क्या करें, आईटी विभाग राजस्थान ने जारी की साइबर सुरक्षा एडवाइजरी

 

डॉ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार

जयपुर। वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड और डिजिटल अपराधों की रोकथाम के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। विभिन्न जागरूकता अभियानों और जनहित कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान द्वारा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए”मोबाइल खो जाए तो क्या करें” विषय पर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है।

सीईआईआर से मोबाइल ट्रेक और ब्लॉक करें

एडवाइजरी के अनुसार किसी व्यक्ति का मोबाइल खोने या चोरी हो जाने पर वह http://sancharsaathi.gov.in पोर्टल पर जाकर CEIR (Central Equipment Identity Register) की सहायता से अपने मोबाइल को ट्रेस और ब्लॉक कर सकता है। CEIR एक केंद्रीकृत प्रणाली है, जिसके माध्यम से मोबाइल डिवाइस को उनके IMEI नंबर के आधार पर ट्रैक किया जा सकता है। इस पोर्टल के माध्यम से भारत के सभी टेलीकॉम नेटवर्क्स पर खोए या चोरी हुए डिवाइस को ब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही ब्लॉक किया गये मोबाइल को यदि कोई अन्य व्यक्ति इस्तेमाल करता है तो उसे ट्रेस कर लोकेशन का पता भी लगाया जा सकता है। इससे मोबाइल खो जाने या चोरी होने पर उसका दुरुपयोग रोका जा सकता है। मोबाइल मिल जाने पर इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को सामान्य उपयोग के लिए अनब्लॉक भी किया जा सकता है।आज के डिजिटल युग में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित भविष्य की दिशा में यह एक प्रभावी कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!