Uncategorized
रक्षित शर्मा ने किया जयपुर का नाम रोशन, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जीते तीन स्वर्ण पदक
नेशनल गेम्स के लिए हुआ चयन, मिला बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी

जयपुर। खेल प्रतिभा की नई मिसाल पेश करते हुए ब्राइट मून पब्लिक स्कूल के छात्र रक्षित शर्मा ने 69वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
रक्षित ने U-19 वर्ग में आयोजित प्रतियोगिताओं के तहत 500 मीटर, 1000 मीटर और 1 लेप रोड रेस में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। लगातार तीन स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें “बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। रक्षित के उत्कृष्ट प्रदर्शन से जयपुर टीम ने U-19 वर्ग में विजेता ट्रॉफी हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार, कोच और अभिभावकों ने गर्व व्यक्त किया। अब रक्षित शर्मा का चयन आगामी नेशनल गेम्स के लिए किया गया है। उम्मीद है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से राजस्थान और जयपुर का नाम देशभर में रोशन करेंगे।




