भांकरोटा स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में SMC/SDM की विशाल बैठक संपन्न

हंसराज लाखीवाल। नजर इंडिया 24
अजमेर रोड, भांकरोटा। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भांकरोटा में आज SMC/SDM की विशाल गैर-आवासीय मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। बैठक में भांकरोटा और आसपास क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों के अध्यक्षों एवं सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू लता चौधरी द्वारा सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद उन्होंने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर विद्यालय की व्याख्याता अनिता शर्मा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शिक्षण व्यवस्था, विद्यालय अनुशासन, विकास संबंधी योजनाओं तथा छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी साझा किए।
बैठक में राजकीय उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय असरपुरा, मांगियावास, खारड़ा कच्ची बस्ती, गन्तापुरा और भांकरोटा के SMC एवं SDM सदस्यों ने भागीदारी निभाई। सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से विद्यालयों के समग्र विकास और गुणवत्ता सुधार पर अपने विचार रखे। अंत में प्रधानाचार्या मंजू लता चौधरी ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया। बैठक को सफल एवं सार्थक माना गया, जिससे क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।




