21 दिसम्बर को होगा श्री दादी परिवार का 19वां वार्षिक मंगलपाठ,सौरभ मधुकर के भजनों से गूंजेगा अंनतम टाटियावास का आकाश

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दादी परिवार द्वारा 21 दिसम्बर 2025 को सीकर रोड अंनतम, टाटियावास में 19वां भव्य मंगलपाठ आयोजित किया जाएगा। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए निखिल अग्रवाल ने बताया कि दादी जी का मंगलपाठ सुप्रसिद्ध गायक सौरभ मधुकर (कोलकाता) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में छप्पन भोग, पुष्प वर्षा, नृत्य नाटिका, चुनड़ी महोत्सव, गजरा महोत्सव, सवामणी भोग एवं पावन ज्योति दर्शन जैसे कई आकर्षक आयोजन भक्तों को भाव-विभोर करेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए 501 आसनों की विशेष व्यवस्था की गई है। अग्रवाल ने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दादी भक्तों एवं मातृशक्ति की बड़ी संख्या में सहभागिता की उम्मीद है। दादी परिवार ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन मंगलपाठ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दादी राणी सती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की है।
आयोजन के अंत में आरती, प्रसाद वितरण व सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की जाएगी।




