धाकड़ समाज सेवा समिति, जयपुर के त्रिवार्षिक चुनाव निर्विरोध संपन्न , शेर सिंह धाकड़ अध्यक्ष निर्वाचित,

जयपुर। धाकड़ समाज सेवा समिति, जयपुर के त्रिवार्षिक चुनाव रविवार को निर्धारित समय पर गोकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुरलीपुरा स्कीम, जयपुर में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत समिति के सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
चुनाव में अध्यक्ष पद पर शेर सिंह धाकड़, मंत्री पद पर बच्चू सिंह धाकड़ एवं कोषाध्यक्ष पद पर गणपत राम धाकड़ को निर्विरोध चुना गया। वहीं संरक्षक मंडल में केहरी सिंह, हुकम सिंह, गंगाराम एवं डॉ. नरेंद्र को दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्ष पद पर शिवदयाल धाकड़ तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भारत सिंह धाकड़, राजेंद्र धाकड़ एवं नेतराम धाकड़ का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
चुनाव उपरांत सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर बधाई दी गई। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने समाजहित में एकजुट होकर कार्य करने तथा समिति द्वारा किए जा रहे समाज उत्थान, शिक्षा, सहयोग और सेवा कार्यों को और अधिक गति एवं विस्तार देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे, जिन्होंने निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया की सराहना की और नवनिर्वाचित टीम को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।




