विधायक गोपाल शर्मा ने किया गणेश विसर्जन बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति का पांच दिवसीय गणेशोत्सव संपन्न
विधायक गोपाल शर्मा ने किया गणेश विसर्जन
बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति का पांच दिवसीय गणेशोत्सव संपन्न
महेंद्र भोमिया की रिपोर्ट
जयपुर। बनीपार्क गुलाब उद्यान समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय गणेशोत्सव आयोजित किया गया। समिति के अध्यक्ष पीडी बाघला ने बताया कि पांच दिवसीय गणेशोत्सव के तहत बुधवार को विसर्जन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
विधायक शर्मा ने मंत्रोच्चार के बीच गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें विसर्जित किया। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती रहीं। साथ ही लोग गणपति बप्पा मोरया… अगले बरस जल्दी आ… के जयघोष को गुंजायमान कर रहे थे।
इस अवसर पर पार्षद रवि प्रकाश सैनी, सीए योगेश गौतम, उद्यमी अनिल लोढ़ा, समिति के अध्यक्ष पीडी बाघला, पूर्व अध्यक्ष आलोक जैन, विधानसभा प्रभारी सोहन बड़ोदिया, भाजपा बनीपार्क मंडल महामंत्री निखिल वर्मा, महिला मंडल अध्यक्ष कविता शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, एडवोकेट दिनेश कुमावत, राकेश बागड़ा आदि उपस्थित रहे।