भारत की नारी विभूतियां” पुस्तक का भव्य विमोचन संपन्न
“भारत की नारी विभूतियां” पुस्तक का भव्य विमोचन संपन्न
जयपुर- 8 सितंबर 2024 को साधना टीवी और सतमौला कवियों की चौपाल के संयुक्त तत्वावधान में प्रसिद्ध लेखिका सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ द्वारा संपादित पुस्तक “भारत की नारी विभूतियां” का भव्य विमोचन सम्पन्न हुआ। यह आयोजन दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित कवि, कवयित्रियां और गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं।
पुस्तक का विमोचन सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर विजय अनंत, दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त रंजय अत्रिश्य, आल इंडिया रेडियो के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी और चर्चित ग़ज़लकार रामअवतार बैरवा, भारतीय संसद भवन में संयुक्त निदेशक ओम प्रकाश कल्याणे, सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. प्रीति त्रिपाठी, सतमौला कवियों की चौपाल के मानद निदेशक अक्षय अग्रवाल, और साधना टीवी के चेयरमैन व कार्यक्रम के संस्थापक श्री प्रवीण आर्य के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस विशेष अवसर पर टीवी कार्यक्रम के लिए देशभर से आए लगभग 50 कवि और कवयित्रियां भी मौजूद रहीं, जिन्होंने पुस्तक की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ को इस महत्वपूर्ण कृति के लिए हार्दिक बधाई दी।