खांडल विप्र कर्मचारी समाज राजस्थान की नवगठित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न
खांडल विप्र कर्मचारी समाज राजस्थान की नवगठित प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह संपन्न
अमर सिंह धाकड़ की रिपोर्ट
जयपुर: श्री दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर, हाथोज धाम में खांडल विप्र अधिकारी कर्मचारी समाज राजस्थान की नवगठित क्षेत्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान समारोह बड़े उत्साह से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, बनवारी लाल शर्मा द्वारा नवगठित कार्यकारिणी को पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हवामहल के नवनिर्वाचित विधायक, स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज का विशेष सम्मान किया गया। उन्हें अभिनंदन पत्र, शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉर्डिनेटर राकेश कुमार शर्मा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, पूर्व संस्कृत शिक्षा निदेशक प्रो. भास्कर श्रोत्रिय और अखिल भारतीय खांडल विप्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। महिला अध्यक्षा प्रभा पीपलवा का भी सम्मान समारोह के दौरान विशेष रूप से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पं. लालचंद चोटिया के मंगलाचरण से हुआ और मंच संचालन संतोष बीलवाल द्वारा किया गया। खांडल विप्र कर्मचारी समाज द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। विशेष रूप से समाज के भामाशाहों का सम्मान तिलक और मोली से किया गया, जो परंपरागत साफा और माला के स्थान पर किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश चोटिया ने बताया कि भविष्य में खांडल विप्र कर्मचारी समाज, केयर फेयर, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर और समाज की जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देगा। उन्होंने सभी विप्र बंधुओं के सहयोग से समाज को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर समाज के अधिकारी, कर्मचारी और सैकड़ों की संख्या में प्रदेशभर से आए सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के दौरान महाकालेश्वर महादेव, हाथोज धाम में रुद्राभिषेक और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच और दवा वितरण किया गया।