Uncategorized

संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता संपन्न

संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता संपन्न

पौड़ी गढ़वाल, 25 सितंबर 2024: रा.उ.मा.वि. सिगड्डी (विकास क्षेत्र- यमकेश्वर) में आज संकुल स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव एवं विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत मागथा के अंतर्गत आने वाले कई विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें रा.उ.मा.वि. सिगड्डी, रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा, रा.उ.प्रा.वि. तिमली, और रा.उ.प्रा.वि. शक्तिखाल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदर्श कुमार डबराल और रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा के शिक्षक नरेश चंद्र उनियाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद रा.उ.मा.वि. सिगड्डी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता के परिणाम:
सामाजिक विज्ञान महोत्सव (ओवरऑल)
प्रथम स्थान: अमन (कक्षा 8) और अमन (कक्षा 7), रा.उ.मा.वि. सिगड्डी
द्वितीय स्थान: दिव्यांशु (कक्षा 8) और ध्रुव मैठाणी (कक्षा 6), रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा
तृतीय स्थान: विपुल (कक्षा 8) और आरती नेगी (कक्षा 6), रा.उ.प्रा.वि. तिमली

प्रोजेक्ट प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: राशि (कक्षा 6), रा.उ.मा.वि. सिगड्डी
द्वितीय स्थान: अंबिका (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. तिमली
तृतीय स्थान: शुभम सिंह (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा

मॉडल (चल/अचल):
प्रथम स्थान: दिव्यांशु (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा
द्वितीय स्थान: पावना (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. तिमली
तृतीय स्थान: प्रियांशु (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. शक्तिखाल

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: अभिषेक (कक्षा 8) और अमन (कक्षा 7), रा.उ.मा.वि. सिगड्डी
द्वितीय स्थान: दिव्यांशु (कक्षा 8) और ध्रुव (कक्षा 6), रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा
तृतीय स्थान: पावना (कक्षा 8) और अंशिका (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. तिमली
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: दिव्यांशु (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. नैल गुजराड़ा
द्वितीय स्थान: आदित्य (कक्षा 8), रा.उ.मा.वि. सिगड्डी
तृतीय स्थान: पावनी (कक्षा 8), रा.उ.प्रा.वि. तिमली
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, चंद्रमोहन सिंह रौथाण (प्रवक्ता अर्थशास्त्र एवं प्रधान ग्रामसभा घाईखाल), ने अपने संबोधन में छात्रों को सीखने की महत्ता और कौशल को सरलता से समझाया। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में SMC अध्यक्ष सरिता देवी, PTA अध्यक्ष रोशन सिंह, और वार्ड सदस्य धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहे।
समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता का कुशल संचालन और अभिलेखीकरण रजनी बिजल्वाण और नरेश चंद्र उनियाल ने किया।
इस आयोजन में अध्यापकों और भोजनमाताओं का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!