राजस्थान रोडवेज का 61वां स्थापना दिवस केंद्रीय कार्यशाला माखुपुरा अजमेर में धूमधाम से मनाया गया
राजस्थान रोडवेज का 61वां स्थापना दिवस केंद्रीय कार्यशाला माखुपुरा अजमेर में धूमधाम से मनाया गया
अजमेर, 1 अक्टूबर 2024 – राजस्थान रोडवेज के 61वें स्थापना दिवस का आयोजन केंद्रीय कार्यशाला माखुपुरा, अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य उत्पादक प्रबंधक पंकज वर्मा और उत्पादन प्रबंधक पूरणमल कुमावत ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कर्मचारियों को निगम को घाटे से उबारने के लिए ईमानदारी, सच्चाई और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निगम के कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे दिन-रात कड़ी मेहनत करेंगे ताकि निगम घाटे से उबर सके। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार दत्ता ने किया, जबकि अमित श्रीवास्तव, हिम्मत सिंह, संजय सोनी, अजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुनील सांखला, योगेश गॉड और पवन जांगिड़ समेत कई अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में केक काटा गया और मिठाइयां बांटी गईं, जहां महिला कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भंवर सिंह राठौड़, महेंद्र गुर्जर, भगवान प्रसाद और उमराव सिंह जैसे चालक वर्ग के कर्मचारी भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में एडो महेश राव, मधु मनवाणी, और ऑफिस स्टाफ शामिल थे, जिन्होंने अपने संबोधन से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
राजस्थान रोडवेज का यह स्थापना दिवस कर्मचारियों में नए जोश और उत्साह का संचार कर गया, जिसमें सभी ने मिलकर निगम के भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया।