हनुमंत महाकथा का हुआ समापन
हनुमंत महाकथा का हुआ समापन
रिपोर्ट नितेश शर्मा
श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सुंदर विहार कालवाड़ रोड जयपुर में दिनांक 4 अक्टूबर से डीडी ग्रुप द्वारा आयोजित श्री हनुमंत कथा के समापन पर कथा व्यास श्रद्धेय अकिंचन जी महाराज का सम्मान उम्मेद सिंह शेखावत संरक्षक, चंद्र प्रकाश दायमा अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा सह संरक्षक , धीरेन्द्र सिंह शेखावत महामंत्री मंदिर समिति द्वारा साफा , शाल और माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर उपस्थित D D ग्रुप के निदेशक ओमप्रकाश शर्मा एवं उप निदेशक सरिता दाधीच का भी सम्मान किया गया एवं हनुमंत कथा के आयोजन हेतु उनका आभार व्यक्त किया गया ।
श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में चली श्री हनुमंत कथा का सभी कालोनी वासियों ने अपूर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ श्रवण किया । कथा के अवसर पर भक्तजनों को श्री अच्युत कृष्णदास जी पीठाधीश्वर राम कुटिया का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ । श्री अकिंचन महाराज कथा व्यास के यह पूछने पर कि अब कितने व्यक्ति हर दिन हनुमान चालीसा के तीन पाठ करेंगे तब लगभग 50 महिला पुरूषों ने हाथ खड़े कर के हनुमान चालीसा के तीन पाठ करने का वादा किया । कथा पश्चात् डी डी ग्रुप के सौजन्य से सभी उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद स्वरूप मिठाई के डिब्बे वितरित किए गये । इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा सरिता दाधीच उम्मेद सिंह शेखावत , चंद्र प्रकाश दायमा , सत्यनारायण शर्मा , धीरेन्द्र सिंह शेखावत, सत्यनारायण गुप्ता , गणेश बंधु, अभिषेक शर्मा , बसंत कुमार शर्मा , आनंद सिंह खेड़ी , दौलत सिंह पलाड़ा, रामजीलाल गुप्ता , हरि प्रसाद शर्मा, लक्ष्मण सिंह तोषीना, श्याम सुंदर जोशी ,विष्णु कांत शर्मा , नितिन जोशी , वीरेन्द्र सिंह शेखावत डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह शेखावत भंवर युवान, महावीर सिंह , इन्द्र सिंह आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।