जयपुर: यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश सैनी का जन्मदिन पौधारोपण और केक काटकर धूमधाम से मनाया गया
जयपुर के विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित जागृति स्कूल के प्रांगण में जयपुर शहर यूथ कांग्रेस के कर्मठ और जुझारू जिलाध्यक्ष राकेश सैनी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पौधों का वितरण किया गया और केक काटकर खुशी जाहिर की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हवा सिंह बुगालिया ने बताया कि इस अवसर पर विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नेता और विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश गुरूजी, पार्षद मोहम्मद शरीफ मनियार, पार्षद प्रत्याशी अजय सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राकेश लाटा, एस. प्रकाश मादेका, विकास कांवट, शुभम जांगीड़, ओमप्रकाश सैनी, चिराग अग्रवाल, विनोद चौधरी, योगेश, रोहित शर्मा समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और राकेश सैनी का जन्मदिन मनाया।
राकेश सैनी ने इस अवसर पर मंजू शर्मा से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मंजू शर्मा ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना की। साथ ही मोहम्मद शरीफ मनियार, कैलाश गुरूजी, अजय सैनी, राकेश लाटा और मादेका ने भी उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के अंत में प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने राकेश सैनी के जन्मदिन की खुशी में सभी को मिठाई खिलाई और सबका मुंह मीठा कराया।