शिव हनुमान मंदिर के महंत पं. अरविंद शास्त्री: श्रद्धा व ज्योतिष का संगम
जयपुर- उद्योग नगर, झोटवाड़ा स्थित शिव हनुमान मंदिर के महंत एवं ज्योतिर्विद पं. अरविंद शास्त्री न केवल एक विद्वान हैं, बल्कि उनकी सरल और सादगीपूर्ण स्वभाव के कारण दूर-दूर से लोग उनके पास अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आते हैं। पं. अरविंद शास्त्री द्वारा हवन, पूजन, ग्रह नक्षत्र शांति, गृह प्रवेश, संगीतमय सुंदरकांड, शादी विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य विधिपूर्वक कराए जाते हैं। शास्त्री जी का मानना है कि भक्त जो भी श्रद्धा से मंदिर में आते हैं, हनुमानजी की कृपा से संतुष्ट होकर ही लौटते हैं और उनके कार्य सिद्ध हो जाते हैं।
पं. अरविंद शास्त्री का कहना है कि वह अपने जीवन में हनुमानजी की भक्ति को सर्वोपरि मानते हैं और उनकी कृपा से ही उनके कार्य सफल होते हैं। शास्त्री जी के पास आने वाले भक्तों का कहना है कि उनके मार्गदर्शन से जीवन की समस्याओं का समाधान पाकर उन्हें मानसिक शांति मिलती है। हर मंगलवार व शनिवार को मंदिर में विशेष हनुमानजी की पूजा का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्रित होते हैं।
शिव हनुमान मंदिर के प्रति उनकी इस गहरी भक्ति और सेवा के कारण पं. अरविंद शास्त्री का मंदिर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है।