मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी एवं शिविर का आयोजन
जयपुर। झोटवाड़ा स्थित लक्ष्य दीप पब्लिक स्कूल में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी आलोक अवस्थी ने बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
लक्ष्य दीप शिक्षा समिति के सचिव एडवोकेट दीपक शर्मा (जांगिड़) ने अपने उद्बोधन में बताया कि मानवाधिकार दिवस हर वर्ष 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की विश्वव्यापी घोषणा को अंगीकृत किए जाने की याद में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मानवाधिकारों के महत्व को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है। उन्होंने सभी को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक और सजग रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का समापन स्कूल के इंचार्ज विनोद ने किया। उन्होंने सभी अध्यापकों, जिनमें त्रिभुवन कुमार, कुसुम लता दीक्षित, पिंकी शर्मा, शिल्पा लेह, कुसुम गुप्ता, निवेदिता कर्मकार, पूजा यादव व अन्य का आभार व्यक्त किया। साथ ही, उपस्थित छात्रों-छात्राओं का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए उनकी सराहना की।
यह आयोजन छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने और मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया।