शौर्य और शहादत को समर्पित पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में हुआ राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम।
बच्चों ने लिया सेना में जाकर मातृभूमि की रक्षा का संकल्प
जे पी शर्मा / नजर इंडिया 24
जयपुर- मार्गशीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर झोटवाड़ा स्थित सूर्य विहार विस्तार कॉलोनी के योग पार्क में रविवार को नि:शुल्क पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 250 से अधिक श्रद्धालुओं ने गायत्री महामंत्र के माध्यम से यज्ञ देवता को आहुतियां अर्पित की। कार्यक्रम में शौर्य और शहादत को समर्पित एक प्रेरणादायक माहौल बना, जिसमें पूर्व सैनिकों की उपस्थिति ने बच्चों और युवाओं में मातृभूमि की सेवा का भाव जागृत किया।
महायज्ञ का शुभारंभ और विशेष आकर्षण
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के यज्ञाचार्य दिनेश कुमार ने यज्ञ के महत्व को समझाते हुए कहा कि हर श्रेष्ठ कार्य ही यज्ञ है। इस अवसर पर राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शहीद हिम्मत सिंह, शहीद रणवीर सिंह, और शहीद कैप्टन योगेश अग्रवाल के परिजनों ने दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का आरंभ किया।
देवी देवताओं की पूजा और शहीदों के चित्रों का अक्षत और पुष्प से पूजन कर, उपस्थित सभी ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से वीरता को नमन किया। इस प्रेरक आयोजन में बच्चों और युवाओं ने सेना में जाकर देश सेवा का संकल्प लिया।
पूर्व सैनिकों की गरिमामयी उपस्थिति
कैप्टन शिशुपाल, कैप्टन धर्मपाल सिंह, सूबेदार लाखन सिंह, सूबेदार आनंद प्रकाश स्वामी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उनकी ऊर्जा और जोश ने सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्थानीय योग कक्षाओं के साधक भी शामिल हुए, जिन्होंने स्वस्थ शरीर और स्वस्थ राष्ट्र का संदेश दिया।
नशा मुक्ति का संदेश
महायज्ञ के साथ नशा मुक्ति प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। यज्ञ की पूर्णाहुति के दौरान कई लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रेरक साहित्य निशुल्क वितरित किया गया।
संस्था और अतिथियों का योगदान
कार्यक्रम के संयोजक और उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष कैप्टन शीशराम चौधरी ने कहा कि गायत्री परिवार के इस आयोजन से क्षेत्र में नई चेतना का संचार हुआ है। अतिथियों का स्वागत गायत्री मंत्र का दुपट्टा पहनाकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवानंद त्रिपाठी ने किया और गोपाल पारीक ने आभार व्यक्त किया।
समाज में नई ऊर्जा का संचार
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार, उत्थान सेवा संस्थान, और पतंजलि किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह यज्ञ श्रद्धालुओं के लिए न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बना, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सामाजिक बुराइयों से मुक्ति और स्वस्थ जीवन का संदेश भी प्रसारित किया।