कशिश काव्य मंच द्वारा 29 दिसम्बर को लघु काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन
दिल्ली: साहित्य प्रेमियों के लिए एक विशेष अवसर लेकर आ रहा है कशिश काव्य मंच। यह प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 29 दिसंबर 2024 को एक भव्य लघु काव्य गोष्ठी का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम रविवार को मनकामेश्वर मंदिर, B-3, यमुना विहार, दिल्ली में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में कशिश काव्य मंच के सभी पदाधिकारी, नामचीन कविगण एवं प्रसिद्ध कवयित्रियां शिरकत करेंगे। आयोजन का संयोजन पवन मल्होत्रा एडवोकेट द्वारा किया जाएगा, जबकि मंच संचालन की कमान कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’, संस्थापिका, कशिश काव्य मंच संभालेंगी।
कशिश काव्य मंच अपने उद्देश्यों के तहत नई युवा प्रतिभाओं को साहित्य जगत में एक सशक्त मंच प्रदान करने और साहित्यिक योगदान में अपनी महती भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर साहित्यिक प्रेमी अपनी उपस्थिति दर्ज कर गोष्ठी का आनंद उठा सकते हैं। 29 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में साहित्य और कविता का रंगारंग संगम देखने को मिलेगा।