18वां शरद उत्सव: जयपुर में धार्मिक उत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर। श्री दादी नाम आराधना जयपुर के तत्वावधान में 18वां शरद उत्सव 22 दिसंबर 2024 को श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया जाएगा। यह भव्य आयोजन अनंतम, टाटियावास, सीकर रोड पर किया जाएगा।
उत्सव की शुरुआत अभिषेक महोत्सव से होगी, जो प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा। इसके पश्चात ज्योत प्रज्वलन कार्यक्रम 12:15 बजे होगा।
उत्सव की मुख्य आकर्षण होगा श्री दादी जी मंगलपाठ, जिसमें नृत्य नाटिका सहित श्री सौरभ मधुकर, कोलकाता के सुमधुर वाचन से भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति होगी। यह कार्यक्रम दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा।
श्री दादीजी परिवार, जयपुर द्वारा आयोजित इस भव्य धार्मिक उत्सव में सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। यह आयोजन भक्तों को भक्ति और आध्यात्मिकता के माध्यम से दादीजी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
आइए, इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर दादीजी के आशीर्वाद प्राप्त करें।