रॉयल ग्रुप राजस्थान द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन, 721 यूनिट रक्त संग्रह
जयपुर। रॉयल ग्रुप राजस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में सर्व समाज के सभी संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्थापक रविंद्र सिंह चिण्डालिया और अध्यक्ष संजय सिंह मंडा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं और मातृशक्ति ने बड़े जोश के साथ रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
शिविर में भाग लेने वाले सभी संगठनों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए, वहीं रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में पांच ब्लड बैंकों द्वारा रक्त संग्रह किया गया, जिसमें कुल 721 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
इस अवसर पर संस्थापक रविंद्र सिंह चिण्डालिया ने कहा कि यह रक्तदान शिविर अजमेर हाईवे पर हुए अग्निकांड में मृत लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित है। उन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए रक्तदाताओं और सभी संगठनों का आभार प्रकट किया।
शिविर के सफल आयोजन में रॉयल ग्रुप राजस्थान के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आयोजन ने न केवल समाज में जागरूकता बढ़ाई, बल्कि रक्तदान के महत्व को भी रेखांकित किया।