सागर में ‘मेरी पहल’ संस्था द्वारा LED बल्ब निर्माण प्रशिक्षण का शुभारंभ

सागर (मध्यप्रदेश), 16 फरवरी 2024 – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ मेरी पहल फ़ास्ट हेल्प आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ट्रस्ट) द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण – स्वरोजगार योजना के तहत LED बल्ब निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट ऑफिस, सागर में किया गया। इस प्रशिक्षण में 20 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और नई तकनीकों को सीखने की शुरुआत की।
महिलाओं के लिए तकनीकी और व्यावसायिक दक्षता का अवसर
यह 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण महिलाओं को तकनीकी और व्यावसायिक कौशल में पारंगत बनाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। कार्यक्रम का आयोजन मेरी पहल फ़ास्ट हेल्प संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय तिवाड़ी और मध्यप्रदेश, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ राज्यों के प्रमुख अंबा राम कटारा की अध्यक्षता में हुआ।
उमंग और उत्साह से भरा पहला दिन
प्रशिक्षण के पहले दिन महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए खुशी और उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल उनके आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार होगी, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाएगी।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विजय तिवाड़ी ने कहा –
“हमारा उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को LED बल्ब निर्माण की तकनीक में दक्ष बनाएगा, जिससे वे भविष्य में स्वयं का उत्पादन कार्य भी कर सकेंगी।”
आगे की योजना
यह प्रशिक्षण अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें महिलाओं को LED बल्ब निर्माण की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे महिलाएं स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकेंगी।
संस्था का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस पहल से समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।