शालीमार गार्डन में भव्य काव्य गोष्ठी, सुश्री भूपिंदर कौर सचदेवा को किया ‘विद्या वाचस्पति’ उपाधि से सम्मानित

गाजियाबाद, 16 फरवरी 2025 – शालीमार गार्डन, साहिबाबाद स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में ट्रू मीडिया समूह के तत्वावधान में भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुश्री भूपिंदर कौर सचदेवा को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ (बिहार) द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कविता मल्होत्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना गर्ग और भूपेंद्र राघव उपस्थित रहे। स्वागतकर्ता ओमप्रकाश प्रजापति थे और मंच संचालन लक्ष्मी अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मंचासीन सभी अतिथियों को ‘बसंत काव्य रत्न सम्मान 2025’ से नवाजा गया।
दिल्ली-एनसीआर के लगभग 30 कवि और कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। काव्य प्रेमियों की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया। सभी अतिथियों ने सुश्री भूपिंदर कौर सचदेवा की उपलब्धि की सराहना करते हुए इस आयोजन को हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह कार्यक्रम हिंदी साहित्य की समृद्धि, विविधता और उसके उज्ज्वल भविष्य को दर्शाने वाला एक यादगार अवसर बना।