कशिश काव्य मंच के होली मिलन समारोह में बही रंगों और काव्य की बयार

दिल्ली, 9 मार्च 2025 – कशिश काव्य मंच के तत्वावधान में यमुना विहार, दिल्ली स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के सभागार में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मंच के पदाधिकारियों और आमंत्रित सदस्यों के सहयोग से हास्य-व्यंग्य, गीत-संगीत और काव्य पाठ का रंगारंग संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित सदस्यों को गुलाल और रंग-बिरंगी टोपियां पहनाकर स्वागत करने से हुई, जिससे वातावरण में उत्साह और उल्लास का संचार हुआ। काव्य मंच के कवियों और कवयित्रियों ने होली के रंगों से सराबोर रचनाओं, गीतों और हास्य-व्यंग्य से समां बांध दिया, जिसे सभी ने खूब सराहा।
स्वादिष्ट चाय, पकौड़े और गुझियों के साथ सभी ने कार्यक्रम का रसास्वादन किया, जबकि अंत में शानदार भोजन और मिष्ठान ने समापन को यादगार बना दिया।
कशिश काव्य मंच की संस्थापिका एवं अध्यक्ष कंचन वार्ष्णेय ‘कशिश’ और संयोजक एवं महामंत्री पवन मल्होत्रा एडवोकेट ने इस सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने का संकल्प व्यक्त किया।
होली मिलन समारोह की यह रंग-बिरंगी शाम कशिश काव्य मंच के इतिहास में एक और यादगार उपलब्धि के रूप में दर्ज हो गई।