आशा कंवर जोधा ने किया 37वीं बार रक्तदान, स्व. दयाल सिंह राठौड़ की स्मृति में रक्तदान संपन्न

जोधपुर, 9 फरवरी: वंदे भारत सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वर्गीय दयाल सिंह राठौड़ की स्मृति में रक्तशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 28 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर आशा कंवर जोधा ने 37वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तदान शिविर की खास बात यह रही कि पिता प्रवीण गौड़, डॉ. टीशा गौड़ और विवेक गौड़ ने एक साथ रक्तदान किया, जिससे पारिवारिक एकता और सेवा भाव का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। वहीं, विक्रम सिंह और ऋषि सिंह ने पहली बार रक्तदान कर समाज सेवा में योगदान दिया।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें उत्कर्ष क्लासेज के सीईओ निर्मल गहलोत, आर्य वीर दल के अध्यक्ष हरि सिंह आर्य, संचालक डॉ. लक्ष्मण सिंह आर्य, राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान भारत के संस्थापक महेंद्र सिंह जाखली (जयपुर), वरिष्ठ सर्जन डॉ. दिनेश दत्त शर्मा, अमर सिंह राठौड़, रविंद्र सिंह राठौड़, नरेंद्र सिंह राठौड़, कुशाल सिंह राठौड़, केशव सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह डावरा, हुकम सिंह देउ, संदीप शर्मा, अभिषेक गुप्ता, गोतम धारा, हेमा भाटी, मंजु भाटी और निरूपा पटवा सहित कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल थे।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन से न केवल जरूरतमंदों को जीवनदान मिला, बल्कि रक्तदान के प्रति जागरूकता भी बढ़ी। आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया और समाजसेवा में निरंतर सहयोग की अपील की।