राजकुमार पाण्डे के रिटायरमेंट पर , शुभकामनाओं का लगा तांता

जयपुर। रोडवेज से सेवानिवृत्त हुए राजकुमार पाण्डे ने अपने रिटायरमेंट के अवसर पर भगवान की आराधना करते हुए भव्य भोजन प्रसादी का आयोजन किया। इस मौके पर उन्हें बधाइयां देने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
राजकुमार पाण्डे ने इस मौके पर कहा कि रोडवेज में उनका कार्यकाल बेहद सुखद रहा, जहां उन्हें अधिकारियों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिला। उन्होंने अपने सेवा काल में हमेशा ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन किया।
इस अवसर पर जयपुर सहित अन्य शहरों से भी शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। बधाई के साथ लोगों ने साफा व मालाओं से पाण्डे का स्वागत किया। कार्यक्रम के समय तारकेश्वर तिवारी, मीरा तिवारी, गायत्री, लक्ष्मी, अजय शर्मा, चिंकी (अजमेर), राजेश मिश्रा, मधु मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अर्चना तिवारी ने राजकुमार पाण्डे को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आसपास और दूर-दराज से आए लोगों ने भी सेवानिवृत्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। अंत में राजकुमार पाण्डे , अतुल पाण्डे व अंशू पाण्डे में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया