भीषण गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी आगरा ने बदला स्कूलों का समय, कक्षा 8 तक के स्कूल अब सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक

अरुण शर्मा / नज़र इंडिया 24 आगरा ब्यरो चीफ
आगरा। जिले में लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने एक अहम फैसला लिया है। कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों के समय में परिवर्तन करते हुए उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि अब यह विद्यालय सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश 20 अप्रैल 2025 से लागू होगा और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल संचालन के दौरान छात्रों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएं। इसमें पंखों, कूलरों और शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था शामिल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य की होगी, और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे भीषण गर्मी से प्रभावित न हों और अध्ययन में भी बाधा न आए।