कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में जयपुर में गरजी हिंदू चेतना, संतों के नेतृत्व में फूटा आक्रोश

जयपुर, 25 अप्रैल 2025। कश्मीर में हिंदुओं के हो रहे नरसंहार और बढ़ते अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा बड़ी चौपड़, जयपुर पर शुक्रवार शाम 7:30 बजे एक जबरदस्त आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में जयपुर के प्रमुख संतों ने भाग लिया और मंच को धर्म और राष्ट्र चेतना से ओतप्रोत कर दिया।
सभा की विशेष बात यह रही कि मंच पर केवल संतों को ही स्थान दिया गया, जबकि विधायक, सांसद और सामाजिक कार्यकर्ता अदिति शर्मा सहित सभी अतिथि सामान्य श्रद्धालुओं के सामने बैठे। इससे संतों के नेतृत्व को सम्मान और हिंदू एकता का स्पष्ट संदेश गया।
शक्तिपीठ की साध्वी समदर्शी ने सभा को संबोधित करते हुए एक ओजस्वी और राष्ट्रवादी भाषण दिया। उन्होंने कहा,
“अब समय आ गया है कि हिंदू समाज अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर उठे। कश्मीर में जो हो रहा है, वह सिर्फ कश्मीर का नहीं, पूरे हिंदू समाज का अपमान है।”
सभा के दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “हिंदू एकता जिंदाबाद” जैसे नारे आसमान गूंजते रहे। आतंक का प्रतीक माने जाने वाले दुश्मन देश के प्रति गुस्से का इज़हार किया गया।
सभा में हज़ारों की संख्या में आमजन, युवावर्ग और महिलाओं ने हिस्सा लिया और यह स्पष्ट कर दिया कि हिंदू समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है।
रिपोर्ट: जे. पी. शर्मा