पर्यावरण संवर्धन परिषद व वाइटलकेयर फाउंडेशन ने लिया हरियाली बढ़ाने का संकल्प

जयपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन संत बलराम दास पार्क, सेक्टर 7, विद्याधर नगर, जयपुर में किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व पर्यावरण वन जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद और वाइटलकेयर फाउंडेशन द्वारा किया गया, जो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के मार्गदर्शन एवं परिषद के केंद्रीय चेयरमैन राहुल द्विवेदी की प्रेरणा से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया गया तथा स्थानीय नागरिकों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर परिषद के राजस्थान प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन सर्वेश्वर प्रसाद शर्मा, उप निदेशक प्रवीण शर्मा, जयपुर जिला प्रमुख विजेंद्र सिंह, वरिष्ठ पर्यावरणविद् डॉ. एन. के. मालपानी, वाइटल केयर फाउंडेशन के पदाधिकारीगण व कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पौधा वितरण का संकल्प लिया। आयोजन के दौरान पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक संदेश भी दिए गए। वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए अनमोल हैं। हमें प्रकृति से जुड़कर ही भविष्य की रक्षा करनी है।कार्यक्रम का समापन पौधों की देखभाल और नियमित संरक्षण का संकल्प लेकर किया गया।