श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुआ भव्य पाटोत्सव, सुंदरकांड पाठ से गूंजा गोकुलपुरा हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग, महादेव के अलौकिक श्रंगार ने मोहा मन

नितेश शर्मा / नज़र इंडिया 24
जयपुर, झोटवाड़ा – सावन मास की पावन बेला में गोकुलपुरा स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर (206 बीघा, गोकुल नगर) में भव्य पाटोत्सव का आयोजन श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में 12 B स्कीम, 206 बीघा स्कीम, तिलक नगर, ओम शिव नगर सहित आसपास की कॉलोनियों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुंदरकांड पाठ रहा, जिसमें भक्तों ने सामूहिक रूप से भगवान हनुमान की आराधना करते हुए भावपूर्ण पाठ किया। ‘जय श्रीराम’ और ‘बजरंगबली की जय’ के जयघोषों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर नृत्य करते हुए नजर आए। सुंदरकांड पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने सहभागी बनकर धार्मिक अनुभूति का अनुभव किया। मंदिर समिति द्वारा आयोजन की व्यवस्थाएँ भली-भांति सुनिश्चित की गई थीं। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रजापत ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी श्रद्धालुओं की सहभागिता से नियमित रूप से किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल सनातन संस्कृति को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि युवाओं व बच्चों में भी धर्म के प्रति आस्था और जुड़ाव उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। भगवान भोलेनाथ का अलौकिक श्रृंगार सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। व्यवस्थाओं का संचालन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्ण रूप से सुचारू रहा। इस भव्य आयोजन में वार्ड 47 के पार्षद एवं चेयरमैन विकास बारेठ,महादेव बागड़ा, डॉ. रवि शेखावत, महिपाल सिंह शेखावत सहित अनेक समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। समिति के संरक्षक सुभाष सिंह, कोषाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, महामंत्री नरेंद्र सिंह, भरत सिंह सहित सभी पदाधिकारी आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और सनातन परंपरा के प्रति जनभावनाओं को सशक्त करता हुआ भक्ति के अद्वितीय संगम का साक्षी बना।