नागोरी खो: सरकारी नाले पर भूमाफिया का कब्ज़ा, प्रशासन मौन — स्थानीय जनता बेहाल, बरसात में जलभराव से जूझ रही जिंदगी

जाकिर खान / नजर इंडिया 24
जयपुर। राजधानी के नागोरी खो क्षेत्र (बगरू विधानसभा) में स्थित सरकारी नाले और जेडीओ (जिला विकास प्राधिकरण) की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। नागोरी खो सरकारी स्कूल के सामने स्थित खसरा संख्या 2098 व 2099 पर भूमाफियाओं ने नगर निगम की अनदेखी के चलते अवैध कब्जा जमा लिया है। जानकारी के अनुसार, खसरा संख्या 2098 जो कि जेडीए की अधिकृत भूमि है, उस पर ताहिर नामक व्यक्ति ने गैरकानूनी रूप से कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही खसरा संख्या 2099 पर नगर निगम के नाले को भी पूरी तरह से बंद कर, मिट्टी भरकर उसे कथित रूप से आबादी क्षेत्र में तब्दील कर दिया गया है। यही नहीं, कुछ भूमाफियाओं द्वारा इस जमीन पर कब्ज़ा कर न केवल इसे बेचा गया, बल्कि उसके पट्टे भी वितरित कर दिए गए हैं।
अब आलम यह है कि बरसात के मौसम में नाले की निकासी अवरुद्ध होने से आम सड़क पर पानी भरा रहता है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर नगर निगम और जेडीए प्रशासन को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत दी गई, लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासनिक उदासीनता के चलते क्षेत्रीय जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब जनता ही सरकार बनाती है और टैक्स देती है, तो फिर उनकी आवाज को अनसुना क्यों किया जा रहा है क्या सरकारी नालों और जमीनों को बेच देना ही अब विकास का नया मॉडल बन गया है अब देखना यह है कि नगर निगम और जेडीए प्रशासन इस गंभीर समस्या को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक सरकारी जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त कराता है। जनता अब न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर टकटकी लगाए देख रही है।