प्रधानमंत्री जनमन योजना समेत सरकारी योजनाओं पर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक

आलोक अवस्थी / ब्यूरो चीफ , नजर इंडिया 24
रतनगढ़ (चूरू), 31 जुलाई। आदिवासी न्याय दिवस के अवसर पर आसरा फाउंडेशन, जयपुर के वालंटियर और तालुका विधिक सेवा समिति, रतनगढ़ के पारा लीगल वालंटियर (PLV) जितेन्द्र कुमार नाथोलिया द्वारा टैगोर पब्लिक स्कूल, रतनगढ़ में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को आदिवासी समाज के अधिकारों एवं सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना रहा। विशेष रूप से प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे छात्र-छात्राएं और शिक्षक वर्ग जागरूक होकर समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशक यशोदा शर्मा, अन्य शिक्षकगण तथा लगभग 30 विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए ऐसे जागरूकता अभियानों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।जितेन्द्र कुमार नाथोलिया ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अधिकार मिलना हमारा संवैधानिक दायित्व है। हमें आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए जागरूक रहना चाहिए। विद्यालय परिवार एवं उपस्थित सभी लोगों ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ऐसे आयोजनों को नियमित रूप से करने की इच्छा जताई।