हर घर तिरंगा यात्रा अभियान में कर्नल राठौड़ ने किए तिरंगे वितरित

नितेश शर्मा / नज़र इंडिया 24
जयपुर।7 अगस्त हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत जयपुर के झोटवाड़ा स्थित वार्ड 47, गोकुल नगर के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मंगलवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किए।
कार्यक्रम का आयोजन सिद्धेश्वर महादेव मंदिर समिति, गोकुल नगर, गोकुलपुरा एवं जयपुर ग्रेटर नगर निगम वार्ड 47 के पार्षद व निगम चेयरमैन विकास बारेठ द्वारा किया गया। जैसे ही मंत्री राठौड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, युवाओं ने जेसीबी के माध्यम से पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाए और देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।इस अवसर पर मंत्री राठौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश के प्रति हमारी एकजुटता और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कार्यकारिणी के अध्यक्ष जगदीश प्रजापत, कोषाध्यक्ष कैप्टन भरत सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह के साथ-साथ वार्ड 47 के पार्षद विकास बारेठ, वार्ड 44 की पार्षद अर्चना शर्मा, वार्ड 46 के निगम प्रतिनिधि महादेव प्रसाद शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ, जिसमें आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वतंत्रता दिवस से पहले ही माहौल को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।