लेह-लद्दाख में तैनात वीर जवानों को राखी बांधकर निभाया बहन का फर्ज – समाजसेविका एवं कवयित्री ज्योति सिंह ने दिया संदेश

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जब बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें लंबी उम्र का आशीर्वाद देती हैं, वहीं सीमा पर तैनात हमारे वीर सिपाही इस सुखद अवसर से वंचित रह जाते हैं। इसी कमी को पूरा करते हुए समाजसेविका, कवयित्री, लेखिका एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो ज्योति सिंह ने लेह-लद्दाख में तैनात सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें बहन का स्नेह और सुरक्षा का वचन दिया।
ज्योति सिंह ने कहा, यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने सैनिक भाइयों को राखी बांधने का अवसर पा सकी। यह डोर केवल धागा नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि सीमा पर खड़े हर जवान, चाहे वह सगा भाई हो या न हो, भारत की हर बहन के लिए उतना ही अपना है, क्योंकि वह हमारी रक्षा हेतु हर पल तत्पर रहता है। इस अवसर पर जवानों ने भी बहन ज्योति सिंह को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। दोनों ओर खुशी का ठिकाना नहीं था – एक ओर बहन का प्रेम और दूसरी ओर देश के वीरों का स्नेह। ज्योति सिंह ने सभी बहनों से अपील की कि त्योहारों पर अपने घर न लौट पाने वाले इन भाइयों के लिए भी एक निर्मल मन से रक्षा सूत्र भेजें या बांधें, ताकि वे भी परिवार और रिश्तों का स्नेह महसूस कर सकें। रक्षाबंधन का यह पर्व देश के उन रक्षकों को समर्पित रहा, जो सीमाओं पर डटे रहकर हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। देश के इन वीरों को सेल्यूट।