Uncategorized

गोविंद देवजी मंदिर में भक्ति और उल्लास का संगम, नन्हें कान्हाओं की झलक

 

जे. पी. शर्मा

जयपुर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के तहत मंगलवार को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में करीब दो दर्जन नन्हें-नन्हें बालकृष्ण और राधा के रूप में सजे बच्चों की नटखट अदाओं ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। एक जैसे परिधानों में सजे छोटे कान्हाओं ने भजनों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।

सुबह एसएमएस ब्लड बैंक युवा जन सेवा संघ के कलाकारों ने फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी, यह चमक यह दमक कुलवन में महक, लाडली अद्भुत नजारा तेरे बरसाने में है और सांवरे आ जइयो वृंदावन जैसे भजनों से वातावरण को कृष्णमय बना दिया।

भजनों में संगत सतीश शर्मा (ऑक्टोपैड), पवन जैन (सिंथेसाइजर) और राहुल त्रिवेदी (ढोलक) ने दी। शाम को दीपक माथुर, सीमा मिश्रा, रेखा सैनी और श्रुति मिश्रा ने श्रीकृष्ण जन्म से जुड़े भजनों की प्रस्तुतियां दीं। मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को सुबह राधा गोविंद सखी परिवार, दोपहर में हरिनाम संकीर्तन परिवार और शाम को अविनाश शर्मा भजन प्रस्तुति देंगे। गुरुवार को सुबह मदन मोहन गौड़ीय मठ, दोपहर में नन्हें-मुन्ने बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम को गौरांग महाप्रभु संकीर्तन मंडल की ओर से भजन-कीर्तन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!