सिद्धि कर्त्ता पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन

जयपुर। सिद्धि कर्त्ता पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का संयुक्त आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ललिता भोला (शिक्षाविद् ) एवं विजय कुमार शर्मा (भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विद्याधर नगर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित झाँकियाँ प्रमुख आकर्षण रहीं। विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंगों और श्रीकृष्ण की झाँकियों से सजा हुआ था। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया।
ललिता भोला ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं विजय कुमार शर्मा ने बच्चों को अनुशासन और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रबंधक मीनाक्षी शर्मा एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में मिठाई वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ।