राजस्थान में कोई लव जिहाद नहीं करेगा करेगा तो बचेगा नहीं- सीएम भजनलाल

डॉ.चेतन का ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार। नज़र इंडिया 24
जयपुर।भीलवाड़ा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में अब कोई धर्मांतरण और लव जेहाद करेगा नहीं करेगा तो बचेगा नहीं उन्होंने कांग्रेस के शासन को भ्रष्ट करार दिया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को भीलवाड़ा में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन करने के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत के शासन में जमकर भ्रष्टाचार हुआ और कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार की राजनीति की और भाजपा सच्ची और सेवा की राजनीति करती है। शर्मा ने कांग्रेस शासन काल में हुए पेपर लिक और घोटाला के बारे में जमकर कांग्रेस पर प्रहार किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाए जा रहे पखवाड़े को लेकर उन्होंने कहा की पीएम मोदी हमेशा आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करना चाहते हैं और इसी भावना से लेकर प्रदेश के भाजपा सरकार यह पखवाड़ा मना रही है और इसी उद्देश्य से सेवा शिव प्रदेश में चल रहे हैं ताकि आम जनता का काम हो सके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पहले स्वच्छता का संदेश दिया तो देशभर में स्वच्छता है कि लग जागी फिर बढ़ते लिंगानुपात को रोकने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया और मोहन चलाई इसके सार्थक परिणाम आए और अब पर्यावरण को लेकर एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया है जिसके भी सार्थक परिणाम आएंगे कम भजनलाल शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे मामले नहीं होंगे अगर कोई करेगा तो वह बचेगा नहीं जबकि कांग्रेस शासन में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले बड़ी संख्या में होते थे और कोई सुनने वाला नहीं होता था।
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पुलिस लाइन में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतारने के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल और भाजपा के विधायक गोपाल खंडेलवाल उदयलाल भडाणा गोपीलाल मीणा जबर सिंह सांखला जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा महापौर राकेश पाठक सहित भाजपा की नेताओं और कार्यकर्ताओं में उनका स्वागत किया इसके बाद मुख्यमंत्री शर्मा नगर निगम परिसर में संचालित हो रहे शहरी सेवा शिविर में पहुंचे यहां शिविर का अवलोकन करने के साथ ही विभाग के अधिकारियों से शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी ली इस दौरान उन्होंने कुछ लाभार्थियों से भी संवाद किया और लाभार्थियों को पट्टा वितरित किए तथा टाउन हॉल में लाभार्थियों का सम्मान करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। टाउन हॉल में कार्यक्रम समाप्त के पश्चात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाजार में गए पैदल ही और व्यापारियों से संवाद किया और जीएसटी बचत उत्सव के बारे में जागरूक किया इसके बाद सीएम शर्मा हमीरगढ़ पहुंचे जहां ग्रामीण सेवा शिविर में गए और वहां शिविर का अवलोकन करने के बाद लाभार्थियों से मिले और अधिकारियों शिविर के बारे में जानकारी ली इसके पश्चात कम भजनलाल शर्मा हमीरगढ़ फ्लाइंग स्कूल का उद्घाटन किया और फिर जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए। पूरे कार्यक्रम के दौरान भजन लाल शर्मा के साथ उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा सांसद दामोदर अग्रवाल जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित भाजपा के विधायक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।




