दशहरे पर रावण नहीं सोनम रघुवंशी मुस्कान जैसी 11 महिलाओं के पुतलों का होगा दहन

डॉ.चेतन ठठेरा स्वतंत्र पत्रकार
जयपुर। दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है और बुराई के प्रतीक रावण और उसके भाइयों के पुतलों का दहन किया जाता है लेकिन देश के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इस शहर में इस बार रावण और उसके भाइयों की जगह सोनम रघुवंशी मुस्कान जैसी 11 महिलाओं के पुतलों का दहन किया जाएगा।देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इस बार यह अनोखा आयोजन किया जा रहा है। यह अनोखा आयोजन पत्नी पीड़ित संस्था पौरुष द्वारा किया जा रहा है । संस्था द्वारा इस दिन रावण का नहीं बल्कि 11 मुखी सूर्पणखा का पुतला दहन किया जाएगा। इस पुतले पर सोनम रघुवंशी मुस्कान जैसी चर्चित उन महिलाओं अपराधियों की तस्वीरें लगाई जाएगी जिन्होंने अपने पति को या बच्चों की हत्या की है और जघन्य अपराध किए है। इस आयोजन के पीछे प्रमुख उद्देश्य समाज में बढ़ते महिला अपराधों पर जागरूकता फैलाना है। इस अनोखे आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है और सर्वत्र उसकी चर्चा है।



