देश

हाइवे से गुजरने वाले हो जाएं सावधान! नहीं किया ये काम तो देना होगा भारी जुर्माना

Automatic Challan: ई डिटेक्शन सिस्टम के जरिए टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ऐसे में गाड़ी के जरूरी पेपर पूरे ना होने पर ऑटोमेटिक चालान काटे जा रहे हैं और दनादन जुर्माना लग रहा है.

National Highway Automatic Challan: अगर आप हाईवे से गुजर रहे हैं तो एक बात गांठ बांध लें कि अपने वाहनों का फिटनेस, इंश्योरेंस, टैक्स और पॉल्यूशन समेत सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करके रखिए वरना आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. आप ये समझने की बिल्कुल भी गलती ना कीजिएगा कि कोई चेक नहीं करेगा और आपको जुर्माने से मुक्ति मिल जाएगी.

भले ही परिवहन विभाग के अधिकारी आपकी गाड़ी के कागजातों की चेकिंग नहीं करें लेकिन विभाग ने एनएच पर ‘तीसरी आंख’ के रूप में एक अत्याधुनिक मशीन लगा दी है. इस मशीन की नजर से किसी गाड़ी का बचकर निकलना मुश्किल है. इसका मतलब यह है कि जिन भी गाड़ियों के पास कागजातों की कमी है, उनकी गाड़ियों पर दनादन जुर्माना लग रहा है.

ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए किया जा रहा ये काम

दरअसल, कागजातों की कमी वाली गाड़ियों पर नजर रखने के लिए ‘ई-डिटेक्शन सिस्टम’ लगाए जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह काम कर रहा है. बिहार के सीतामढ़ी में अब तक दर्जनों गाड़ियों पर जुर्माना लग चुका है.

जब भी टोल प्लाजा से कोई गाड़ी गुजर रही है और उससे रिलेटिड किसी कागजात की कमी है, तो इसके बाद सीधा जुर्माने का मैसेज मालिक के मोबाइल पर जाता है और इसमें जरा भी देरी नहीं की जा रही है. जब भी गाड़ी मालिक मैसेज देखते हैं, तो उन्हें अपनी गलती और जुर्माने का तुरंत पता चलता है.

जरूरी पेपर ना होने पर काटे जा रहे चालान

ई डिटेक्शन सिस्टम के जरिए टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ऐसे में गाड़ी के जरूरी पेपर पूरे ना होने पर ऑटोमेटिक चालान काटे जा रहे हैं. इस चालान का मैसेज वाहन मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल फोन पर चला जाता है.

जिला परिवहन पदाधिकारी के मुताबिक, टोल प्लाजा पर सीसीटीवी और ई डिटेक्शन सिस्टम है. इसकी मदद से गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और कागजात ना होने पर चालान काटा जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!