68वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का सफल समापन।
68वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का सफल समापन।
जयपुर- राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन 22 सितंबर 2024 को हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 से 22 सितंबर 2024 तक जयपुर के निवारू रोड स्थित जे.वी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 1500 से 2000 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन भरत शर्मा, निदेशक जाग्रति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और प्रधानाचार्य भव्या शर्मा के कुशल नेतृत्व में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य आयोजनकर्ता, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नवीन यादव ने भाग लेने वाले सभी बच्चों और उनके साथ आए शिक्षकों के ठहरने और भोजन की उत्तम व्यवस्था की। इसके अलावा, संस्था के व्यवस्थापक धीरज शर्मा और प्रियंका शर्मा ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों से सहयोग लिया, जिसमें अग्निशमन वाहन, पुलिस बल, सफाई कर्मी और जल टैंकर की 24 घंटे उपलब्धता रही।
प्रतियोगिता के दौरान, समाज सेविका और पूर्व पार्षद मंजू शर्मा और शिक्षक संस्थान के मुख्य संरक्षक राजेंद्र शर्मा ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। खास तौर पर एशियन पैरा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार और रजत पदक विजेता अनीता चौधरी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और प्रेरणा दी।
इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाज सेवकों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने एक रैली निकालकर खेलकूद के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूकता का संदेश दिया।