अमित अंजन तीसरी बार बने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य
अमित अंजन तीसरी बार बने उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य
महराजगंज जनपद के सिसवां बाज़ार के निवासी और गायकी की दुनियां में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले अमित जयसवाल (अंजन) को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी का सदस्य तीसरी बार मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन अकादमी के संविधान के नियम पाँच के तहत किया गया है। अमित अंजन का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक रहेगा। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया है।
संगीत नाटक अकादमी के नए पदाधिकारियों में प्रयागराज के प्रोफेसर जयंत खेत अध्यक्ष और लखीमपुर खीरी की विभा सिंह उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त की गई हैं। इसके अलावा, विभिन्न जिलों से अन्य प्रमुख हस्तियों को भी सदस्य मनोनीत किया गया है, जिनमें कासगंज के डॉ. सुभाष चंद्र दीक्षित, बाराबंकी की सरोज रावत, वाराणसी के ललित कुमार और लखनऊ के श्रीकांत शुक्ला प्रमुख हैं।
महराजगंज के अमित अंजन, जो अपनी अद्भुत गायकी और संगीत प्रतिभा के लिए प्रसिद्ध हैं, ने अकादमी में एक बार फिर से अपनी जगह बनाई है। उनके साथ ही अयोध्या के श्री प्रभाकर मौर्य, प्रयागराज की डॉ. ज्योति मिश्रा, मुरादाबाद के श्री राकेश जयसवाल, जौनपुर की डॉ. ज्योति सिन्हा और अन्य प्रतिष्ठित नामों को भी सदस्य के रूप में नामित किया गया है।
सभी नए मनोनीत सदस्यों को 15 दिसंबर 2014 के आदेशानुसार सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी।