भारतीय मजदूर संघ ने EPS-95 पेंशनर्स की मांगों को लेकर देशभर में किया प्रदर्शन
भारतीय मजदूर संघ ने EPS-95 पेंशनर्स की मांगों को लेकर देशभर में किया प्रदर्शन
सुनील कुमार यादव की रिपोर्ट
जयपुर- दिनांक 19 सितंबर 2024 को भारतीय मजदूर संघ ने पूरे भारत में ई.पी.एफ.ओ. कार्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसी क्रम में जयपुर जिला भारतीय मजदूर संघ द्वारा ई.पी.एफ.ओ. कार्यालय, ज्योति नगर, जयपुर में भी प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन भारतीय मजदूर संघ की 157वीं अखिल भारतीय कार्य समिति में लिए गए निर्णय के तहत आयोजित किया गया था। जयपुर में EPS-95 पेंशनर्स की मांगों को लेकर सुबह 11:30 बजे मुख्यालय, क्षेत्रीय आयुक्त भविष्य निधि कार्यालय, ज्योति नगर में नारेबाजी की गई। बाद में प्रधानमंत्री के नाम क्षेत्रीय आयुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयपुर जिले की सभी यूनियनों के 100 से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रणजीत गुर्जर, जिलामंत्री महेंद्र सैनी, प्रदेशाध्यक्ष भा.म.सं. हरि मोहन शर्मा, अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के मधुसूदन जोशी और हरि मोहन चाँडक उपस्थित थे।
ज्ञापन में निम्नलिखित प्रमुख मांगें रखी गईं:
1. EPS-95 की न्यूनतम पेंशन ₹5000 प्रति माह की जाए।
2. पेंशन में महंगाई भत्ता जोड़ा जाए।
3. EPS-95 के सभी पेंशनर्स को आयुष्मान भारत चिकित्सा योजना का लाभ दिया जाए।