ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर का धरना प्रदर्शन 25 सितंबर को
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी झोटवाड़ा शहर का धरना प्रदर्शन 25 सितंबर को
जयपुर – विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों की बदहाली को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, झोटवाड़ा शहर के अध्यक्ष हरेन्द्रपाल सिंह जादौन और समाजसेवी मंजू शर्मा के नेतृत्व में 25 सितंबर 2024 को एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन झोटवाड़ा थाना रोड स्थित नेशनल किराना स्टोर के सामने सुबह 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन में विधाधर नगर विधानसभा के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
धरना प्रदर्शन का उद्देश्य क्षेत्र की टूटी सड़कों से परेशान आमजन की समस्याओं को उजागर करना है। प्रदर्शनकारी मांग करेंगे कि भाजपा सरकार इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू करे।
धरना प्रदर्शन में नेतृत्व कर रहे हरेन्द्रपाल सिंह जादौन और मंजू शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आमजन के साथ मिलकर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में और भी बड़े धरना प्रदर्शन और सरकारी कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।
इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेसी कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार जल्द ही टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करेगी, ताकि जनता को राहत मिल सके।