घर तक पहुंचने में ना आए दिक्कत, गली पर लगाए जाएंगे साइन बोर्ड
रामेश्वर धाम, मुरलीपुरा विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
घर तक पहुंचने में ना आए दिक्कत, गली पर लगाए जाएंगे साइन बोर्ड
रामेश्वर धाम, मुरलीपुरा विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लिया निर्णय
जयपुर। रामेश्वर धाम विकास समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को संपन्न हुई । अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि कॉलोनी की प्रत्येक गली में गली संख्या और उसमें प्लाटों का विवरण देते हुए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इससे नए लोगों को घर का पता ढूंढ़ने में आसानी होगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार से कॉलोनी में लगे पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। जहां खाली जगह मिलेगी वहां पौधे लगाए जाएंगे। सुविधा क्षेत्र की जगह कार्य शुरू कराया जाएगा। सुविधा क्षेत्र को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित किया जाएगा जिससे लोग यहां फुर्सत में समय बिता सकें।
जल्दी ही महिला एवं नवयुवक मंडल का गठन किया जाएगा। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि जल्दी ही विकास समिति का एक प्रतिनिधि मडल स्थानीय पार्षद डॉ मीनाक्षी शर्मा की अगुवाई में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलेगा और कॉलोनी की विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपेगा। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने नवीन कार्यकारणी को आवश्यक दस्तावेज सौंपे। रमेश सक्सेना, संजीव सक्सेना, मोहन सिंह चौहान, राजेश खंडेलवाल, श्रीकांत शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने गायत्री चेतना केंद्र मुरलीपुरा की ओर से गौड विप्र समाज भवन में आयोजित गायत्री महायज्ञ में भाग लिया।