मधु श्रृंगी की पुस्तक सागर-मंथन से मिले का भव्य विमोचन संपन्न
मधु श्रृंगी की पुस्तक सागर-मंथन से मिले का भव्य विमोचन संपन्
जयपुर- दिनांक 10 सितम्बर 2024 को नवी मुंबई स्थित ‘श्री कृष्णा पैरेडाइज’ खारघर के गणपति बप्पा के प्रांगण में सुप्रसिद्ध लेखिका मधु श्रृंगी की नवीनतम पुस्तक “सागर-मंथन से मिले” का विमोचन हुआ। इस विशेष अवसर पर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. आर.पी. सिंह ने पुस्तक का विमोचन किया। समारोह में कई प्रमुख व्यक्तित्व शामिल हुए, जिनमें ओ.पी. तिवारी, डॉ. प्रकाश खराड़े, प्रकाश भालेकर और आनंद शंकर का उल्लेखनीय योगदान रहा। मधु श्रृंगी के पति भूपेन्द्र श्रृंगी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोसाइटी के अन्य गणमान्य सदस्यों की भी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया।
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन डॉ. भगवान दास प्रजापति द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जिससे समारोह और भी आकर्षक बना।