Uncategorized
**नीलाक्षी, सबकी प्यारी**
**नीलाक्षी, सबकी प्यारी**
नीलाक्षी, तुम सबकी दुलारी,
टेलेंट में हो तुम सबसे न्यारी।
दादी बंदना की हो लाडली,
माता-पिता की सबसे प्यारी।
रचना ममता से सजी तुम्हारी,
आशीष से सजी हो दुनिया सारी।
सबकी आँखों का हो तारा,
तुमसे सजी हर एक फिजा प्यारी।
खुशियाँ तुम्हारे कदम चूमें,
हर आशीर्वाद साथ हो तुम्हारे।
तुम्हारे जीवन की हर राह,
सपनों से सजी हो हसीन मंज़िलें।
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई,
तुमसे महके हर सुबह और शाम।
तुम्हारे जीवन में हो उजियारा,
हर दिन बने तुम्हारे नाम।
— तुम्हारे जन्मदिन पर ढेर सारा प्यार!
जे पी शर्मा / जर्नलिस्ट