प्रहेलिका फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान और फिजियोथेरेपी शिविर का सफल आयोजन
प्रहेलिका फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान और फिजियोथेरेपी शिविर का सफल आयोजन
लीजा चंदेल की रिपोर्ट
जयपुर- रविवार को प्रहेलिका फाउंडेशन के तत्वाधान में गोदारा मैरिज गार्डन, खातीपुरा रोड, झोटवाड़ा पर तृतीय रक्तदान शिविर और फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 87 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने एक साथ रक्तदान कर समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया। साथ ही, फिजियो एक्सपर्ट्स द्वारा 85 महिलाओं और पुरुषों की निःशुल्क जांच की गई और उन्हें उपचार प्रदान किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बृजराज शेखावत पचलंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन समाज सेवा से जुड़े कार्यों के प्रति प्रतिबद्ध है और प्रत्येक माह सामाजिक हित में इसी तरह के निःशुल्क शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर राखी राठौड़ (चेयरमैन, निगम), सुमेर सिंह (पार्षद, वार्ड 38), ललित सिंह सांचौर (अध्यक्ष, जयपुर व्यापार मंडल), जय सिंह, जितेंद्र सिंह, जैसिल सिंह, भरत सिंह, गजेंद्र सिंह, गजराज सिंह, बजरंग सिंह, और मनोज सिंह सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।