रक्षित शर्मा ने सीबीएसई क्लस्टर नडियाद 2024 में जीते स्वर्ण और रजत पदक
रक्षित शर्मा ने सीबीएसई क्लस्टर नडियाद 2024 में जीते स्वर्ण और रजत पदक
जयपुर- विद्याधर नगर निवासी रक्षित शर्मा, पुत्र शैलेंद्र शर्मा, ने सीबीएसई क्लस्टर नडियाद 2024, गुजरात में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 मीटर टाइम ट्रायल में स्वर्ण पदक और 1000 मीटर रिंक रेस में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। रक्षित ब्राइट मून स्कूल, राजावास के छात्र हैं, और उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने उन्हें बधाई दी।
विद्याधर नगर के निवासियों ने रक्षित का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उसकी उपलब्धि पर गर्व जताया। रक्षित की सफलता में उनकी माता पूजा शैलेंद्र शर्मा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जो हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाती रही हैं।
रक्षित की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे विद्याधर नगर का सिर गर्व से ऊँचा किया है।