शिव हनुमान मंदिर, उद्योग नगर, झोटवाड़ा में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन
https://youtu.be/6xnBFZ9C8Aw?si=mNibXvJ7wcuYsIBd
शिव हनुमान मंदिर, उद्योग नगर, झोटवाड़ा में गणेश विसर्जन का भव्य आयोजन
जयपुर- उद्योग नगर, झोटवाड़ा, जयपुर स्थित शिव हनुमान मंदिर में गणेश जी का नेवटा बांध में धूमधाम से विसर्जन किया गया। 10 दिनों तक चले इस धार्मिक आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती और प्रसाद वितरण किया गया। अध्यक्ष अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में, गणेश जी की भक्ति में भक्तों ने भजनों के माध्यम से गणपति का गुणगान किया और उन्हें रिझाने का प्रयास किया।
मंदिर के महंत अरविंद शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। गणेश विसर्जन के इस विशेष अवसर पर वार्ड 28 पार्षद दुर्गेशनंदिनी, ग्यारसी लाल, राजेन्द्र मेहरा, अखिलेश सिंह, और ललिता शर्मा के साथ मातृशक्ति ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मानसरोवर से अभिषेक कंचन ने भी भव्य तरीके से गणेश जी का विसर्जन किया जिससे समारोह की शोभा और बढ़ गई। श्रद्धालुओं ने पूरे आयोजन के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों के साथ गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।